उनकी महफ़िल में  सवेरा नहीं होता ,
अँधेरों में आदतन उजाला नहीं होता !

झूठ और  फ़रेब में अक्सर जीते-जीते ,
सच्चाई से जीने का हौसला नहीं होता।

वतनपरस्ती में जीने को वो क्या जानें ,
वतनफ़रोशी से जिन्हें गुरेज़ नहीं होता।

अपने ही आशियाने को जला देते हैं वो ,
वतन के लिए जिनमें जज़्बा नहीं होता।

जो नेकी के लिए जिद्दोजहद करता है ,
ऐसे खुददार को कोई खौफ़ नहीं होता।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s