जब धमनियों में लहू लहरों सा लरजने लगे ,
जब उमंगें उत्ताल तरंगों सी मचलने लगें ,
जब साँसें बेख़ौफ़ आँधियों सी बहकने लगें ,
जब धड़कनें किसी तान-धुन पर थिरकने लगे ,
जब खग-स्वप्न अपने अनंत को छूने लगें,
जब जन्मों की प्यास समंदर में समाने लगे,
न अँधेरों का ख़ौफ हो, न उजालों की फ़िक्र,
तब शब्द अक्सर निःशब्द से हो जाते हैं !!

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s